दिवाली के अगले दिन दिल्ली की हवा हुई ‘जहरीली’, पीएम 2.5 का स्तर 500 तक पहुंचा
दिल्ली में केजरीवाल सरकार की कोशिशों के बावजूद दिवाली के अगले दिन की सुबह फिर जहरीली हो गई है. दिल्ली में दिवाली के अगले दिन सोमवार सुबह प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली से सटे दूसरे शहरों में प्रदूषण खतरना स्तर तक पहुंच गया है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 500 दर्ज किया गया जो कि गंभीर क्षेणी में आता है. दिल्ली के साथ ही पूरे एनसीआर में भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा दर्ज किया गया है.