दिवाली पर क्रिकेटर यूसुफ पठान ने जवानों के साथ बांटी खुशियां, जीता लोगों का दिल
देश भर में दिवाली की धूम है। लोग एक -दूसरे को एस मौके पर बधाई दे रहे हैं और मिठाईयां खिला रहे हैं। वहीं दिवाली के इस मौके पर क्रिकेटर यूसुफ पठान के एक कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि अगर यूसुफ पठान की तरह ही सब लोग सोचने लगें तो हमारे जवान कभी अकेला महसूस नहीं करेंगे। दरअसल हुआ ये कि बुधवार को छोटी दिवाली के मौके पर यूसुफ पठान अपने घर बड़ौदा पहुंचे। बड़ौदा हवाई अड्डे पर यूसुफ पठान ने देखा कि लोग हाथों में मिठाई और उपहार के डिब्बे लिये अपने घर परिवार से मिलने जा रहे हैं, वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान अपनी ड्यूटी करने में मशगूल हैं। ये देख यूसुफ ने हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों को मिठाई खिलाई। जवानों ने भी यूसुफ पठान को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। यूसुफ पठान ने ट्विटर पर इस लम्हें की तस्वीरों को शेयर भी किया। जवानों को मिठाईयां खिलाते हुए तस्वीरें पोस्ट कर यूसुफ पठान ने लिखा- त्योहार के दिन भी काम करने वाले जवानों को सलाम करता हूं। मैंने दिवाली के अवसर पर बड़ौदा हवाई अड्डे पर जवानों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया।
ट्विटर पर यूसुफ पठान का ये ट्वीट आते ही लोगों के बीच वायरल होने लगी। लोगों ने उनके इस कदम की जमकर सराहना की। सोशल मीडिया पर पठान द्वारा तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद लोगों ने उनका स्वागत किया। कुछ लोगों ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं तो कुछ ने उनके इस काम की तारीफ की।