दिवाली पर पटाखे की जगह गुब्बारे फोड़ने की सलाह देकर घिरे तेज प्रताप, लोगों ने कहा-एसयूवी में बैठ दे रहे प्रदूषण पर ज्ञान

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने दिवाली के मौके पर लोगों को पटाखों की जगह गुब्बारे फुलाकर फोड़ने की सलाह दी है। लेकिन लोगों ने उनकी सलाह पर उन्हें ही घेरना शुरू कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, ‘पटाखे फोड़ने की वजह से प्रदूषण होता है। इसलिए गुब्बारे फुलाकर उन्हें फोड़ना अच्छा रहेगा। ऐसा करने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।’ तेज प्रताप ने यह बयान एक एसयूवी कार में बैठकर दिया है। इसके बाद एएनआई के ट्वीट पर ही लोगों ने प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। लोगों ने कमेंट किया कि एसयूवी में बैठकर प्रदूषण पर ज्ञान दे रहे हैं।

अमित सबरवाल नाम के यूजर ने कमेंट किया है, ‘आपकी कार के बारे में क्या कहेंगे? हर दिन प्रदूषण कौन फैलाता है? इसके लिए कोई समाधान है? दिवाली हमारी त्योहार है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरा मजा खराब कर दिया।’ वहीं सेविंग नाम के एक अकाउंट से टिप्पणी की गई है, ‘और ज्ञान कहां से दे रहे हैं। अपनी एसयूवी में बैठ कर’। रोड़साइड बाबा नाम के यूजर ने कमेंट किया है, ‘गाड़ी से बाहर निकल और साइकिल पर चलना शुरू कर’। वहीं एक पायल नाम की यूजर ने लिखा है, ‘हां, आपकी गाड़ी तो ऑक्सिजन छोड़ती है।’ Interest Free Banker नाम के अकाउंट से लिखा गया है, ‘आरजेडी का गुब्बारा तो पहले ही फूट चुका है। अब आप क्या करेंगे।’ एके पांडे ने लिखा है, ‘पहले ये बताओ ये अंग्रेजी में तेजप्रताप ने बोला है कि आपने लिखा है।’ अनू नाम की यूजर ने लिखा है, ‘अपनी ये घटिया सलाह अपने पास रखो। हमें अपना त्योहार मनाना अच्छे से आता है।’

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखा बिक्री पर बैन लगा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिया था। इसके बाद कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थें। लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या एक दिन पटाखे फोड़ने से ही ज्यादा प्रदूषण होता है। वहीं पटाखों से होने वाले प्रदूषण पर लोगों में विवाद शुरू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *