दूसरी शादी के बारातियों ने खत्म कर दिया खाना, लड़कीवालों को अपने मेहमानों के लिए फिर से पड़ा बनवाना
दिल्ली में एक अजीब मामला सामने आया है। सैकड़ों लोगों ने दूसरे की शादी में पहुंचकर खाना खाकर बर्तन ही खाली कर दिया। बाद में पता चला कि उन्होंने दूसरे की दावत उड़ा दी है। जब लड़की के पिता को पता चला तो होश ही उड़ गए। शर्मिंदगी से बचने के लिए अपने बारातियों के लिए फिर से खाना बनवाना पड़ा। उधर लड़की के पिता बारातघर संचालक पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। कहा है बिना बताए बारातघर संचालक ने उसी दिन दो शादियों की बुकिंग कर ली। जिसके कारण यह घटना हुई, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन महीने बाद 25 फरवरी को जब पीड़ित ने बकाया लौटाने के दौरान बारातघर मालिक से इसकी शिकायत की तो आरोप है कि उसने मारपीट की। पुलिस में केस दर्ज होने के बाद से बारातघर संचालक फरार बताया जाता है।
आरोप है कि बारातघर संचालक ने एक ही तिथि पर दो शादियों की बुकिंग कर ली और किसी पक्ष को बताया भी नहीं। सबसे कहा कि संबंधित तिथि पर सिर्फ उन्हीं की बुकिंग है। पहली वाली पार्टी की बारात लेट रही। जबकि दूसरी पार्टी की बारात समय से आ गई। दूसरी पार्टी के मेहमानो ने सामने खाना सजा देखा तो टूट पड़े और पूरा साफ कर दिया। लड़की के पिता को पता चला कि खाना खाने वाले तो उनके मेहमानन ही नहीं है। उधर पहली पार्टी की बारात भी पहुंची तो देखा कि अभी खाना बनाने की तैयारी चल रही है। बाद में उन्हें बताया गया कि बारातघर संचालक की ओर से धोखा हुआ है। खाना किसी के लिए था और खाकर कोई और चला गया। लड़कीवालों को तीन बार खाना बनवाकर अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखनी पड़ी। बारातघर संचालक की इस करतूत की उन्होंने सौ नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इस बीच मौका पाकर बारातघर संचालक फरार हो गया।
वाकये के मुताबिक गणेशपुरी निवासी आरडी पंकज ने 17 नवंबर 2017 को शालीमार गार्डन में बैंक्वेंट हॉल बुक किया था। 18 फरवरी को बेटी की शादी थी। बैंक्वेंट हॉल मालिक ने कहा था कि उस दिन सिर्फ उन्हीं की बुकिंग है। बाद में पता चला कि उसी दिन एक और बुकिंग है। इस दौरान दूसरी बारात के लोग भी खाना खाने लगे। खाना खत्म होने के बाद इसकी जानकारी हुई। आरडी पंकज के मुताबिक जब वह 25 फरवरी को बारातघर संचालक का कुछ बकाया पैसा लौटाने गए और इस दौरान अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की तो बारातघर मालिक भड़क गया और मारपीट करने लगा। जब पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी फरार हो गया।