दोबारा परीक्षा लिए जाने पर अब कोई भ्रम नहीं है: जावड़ेकर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहाहै कि उनके मंत्रालय द्वाराआज की गई घोषणा सीबीएसई के10 वीं के गणित और12 वीं के अर्थशास्त्र कीदोबारा परीक्षालिए जाने के संबंध में सभी भ्रमों को दूर कर देगा। पर्चा लीक के मुद्दे परदेश भर में छात्रों और अभिभावकों में व्यापक रोष के बीचसरकार ने आज कहा कि12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र की परीक्षा25 अप्रैल को होगी और अगर जरूरी हुआ तो10 वींकक्षा का गणित विषय का इम्तिहान दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा में जुलाई में होगा। सिलसिलेवार ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप के बयान को दोहराया और कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों का भविष्य बाधित नहीं हो।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ शैक्षिक और छात्रों के हितों को देखते हुए संवेदनशील सरकार ने10 वीं की गणित कीफिर से परीक्षा राष्ट्रव्यापी स्तर पर नहीं लेने का फैसला किया है। पुलिस से अंतिम जानकारी मिलने के बाद दोबारा परीक्षा दिल्ली और हरियाणा में होगी और अगर जरूरी हुआ तो यह जुलाई में होगी।’’

जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि12 वीं के छात्रों का करियर बाधित नहीं हो इसके लिए अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा25 अप्रैल को होगी। अब कोई भ्रम नहीं है। वहीं, 10 वीं के गणित की पुन: परीक्षा राष्ट्रव्यापी स्तर पर कराने से इनकार करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद अगले15 दिनों में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *