दोहरा शतक जमाते ही विराट के नाम दर्ज हुआ गजब का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 213 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कोहली ने अपने करियर का पाचवां दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, कप्तान के तौर पर ब्रायन लारा ने अपने करियर में पांच बार दोहरा शतक लगाया है। लारा के बाद डॉन ब्रेडमैन के नाम बतौर कप्तान 4 दोहरा शतक शामिल है। वहीं भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो 6 दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं। इसके अलावा सहवाग ने 6 दोहरा शतक अपने टेस्ट करियर में जमाए हैं। जबकि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में पांच बार दोहरा शतक लगाया है। द्रविड़ के बाद सुनील गावस्कर ने चार बार तो वहीं चेतेश्वर पुजारा और वसीम जाफर ने अपने करियर में दो-दो बार दोहरा शतक जमाया है।