दो माओवादी नेताओं के परिवार के पास दो करोड़ की संपत्ति, जमीन! मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए दिए 22 लाख

प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट- 2002 के तहत बिहार और झारखंड में सक्रिय दो माओवादी नेताओं के खिलाफ केस रजिस्टर किया है। बिहार पुलिस ने संदीप यादव और प्रद्युम्न शर्मा के परिवार की संपत्ति खंगाली है, जिनके आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि दोनों ही नेता और उनके परिवार के पास 1.2 करोड़ की प्रॉपर्टी है। इस प्रॉपर्टी के अलावा दोनों नेताओं के बच्चे महंगे इंजीनियरिंग कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ रहे हैं। एक नेता की भांजी ने 22 लाख रुपए देने के बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया है।

जानकारी के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के सदस्य संदीप यादव मध्य जोन के इंचार्ज हैं तो वहीं मगध जोन का चार्ज प्रद्युम् शर्मा के पास है। पुलिस के मुताबिक संदीप को बिहार के गया और ओरंगाबाद, झारखंड के चत्रा और पलामू के 88 मामलों में खोजा जा रहा है। इसके अलावा संदीप पर जुलाई 2010 में 10 सीआरपीएफ जवानों को मारने का भी आरोप है। वहीं प्रद्युम्न को दो दर्जन से ज्यादा मामलों में पुलिस खोज रही है।

बिहार पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को लिखित में दोनों माओवादी नेताओं की संपत्ति का ब्योरा दिया है। दोनों ही नेताओं के पास करोड़ों की संपत्ति है। दोनों ने ही रियल एस्टेट में निवेश किया है, इसके अलावा दोनों के नाम पर ग्रामीण इलाकों में जमीन भी है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने दोनों माओवादी नेताओं की सभी फाइलें ईडी को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों नेताओं के परिवार वालों पर भी चार्ज निर्धारित किया जा सकता है।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक संदीप और उसके परिवार के पास करीब 1.52 करोड़ की प्रॉपर्टी है तो वहीं प्रद्युम्न और उसके परिवार के पास 1.28 करोड़ की संपत्ति है। दोनों के नाम पर जमीन भी है, लेकिन अभी तक जमीन के दामों का आकलन नहीं किया गया है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप यादव का एक बेटा प्रतिष्ठित झारखंड इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहा है तो दूसरा प्रतिष्ठित रांची स्कूल में पढ़ रहा है। वहीं बेटी का एडमिशन प्रतिष्ठित गया स्कूल में कराया गया है। दूसरी बेटी की शादी दिल्ली में सरकारी स्कूल के शिक्षक से कराई गई है।

आईजी कृष्णन ने बताया है कि प्रद्युम्न की भांजी का एडमिशन चेन्नई मेडिकल कॉलेज में 22 लाख रुपए देकर कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत आश्चर्य की बात है कि प्रद्युम्न के परिवार ने अपनी भांजी का एडमिशन चेन्नई मेडिकल कॉलेज में कैसे करा दिया। उसके एडमिशन के लिए तीन सोर्स से ट्रांजेक्शन किया गया है।’ कृष्णन ने बताया कि संदीप की पत्नी राजवंती देवी गया के बांके बाजार प्राइमरी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट टीचर है, उसने एक भी दिन स्कूल गए बिना ही अभी तक 6,75,424 रुपए की सैलरी उठा ली है। पुलिस का कहना है कि वहां लोग संदीप से बहुत डरते हैं इसलिए अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। राजवंती का बैंक बैलेंस 7,49,546 रुपए है, जो कि उसके आय से मैच नहीं खाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *