नक्सली बन अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को दी धमकी, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को कई दिनों से एक नक्सली नेता के नाम पर पैसे मांगने के काॅल आ रहे थे। आखिरकार भूपेश सिंह ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जब इस मामले की जांच हाईटेक तरीके से की तो एक बड़ा खुलासा हुआ। दरअसल, पैसे मांगने वाला कोई नक्सली नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेता भास्कर राव हैं। वह पार्टी में काफी सक्रिय हैं। यही वजह रही कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर भी किया गया था। जांच के क्रम में कई और भी बातों का खुलासा हुआ।
35 लाख कर्ज की वजह से शुरू किया ये काम: भास्कर राव राजनीति के साथ-साथ ठेकेदारी भी करते हैं। लेकिन कुछ समय पहले उनके उपर 35 लाख रूपये का कर्ज हो गया। जब कहीं से पैसे मिलने की उम्मीद न दिखी और कर्जदार परेशान करने लगे, तो उन्होंने नक्सली नेता के नाम पर पैसे वसूलने का काम शुरू किया। लोगों को नक्सली नेता के नाम पर कॉल करने लगे। कई लोगों ने डर की वजह से पैसे भी पहुंचाए। आंध्रप्रदेश के कई लोगों को ठगने में वे कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को कॉल कर दिया। लेकिन इस बार उनकी तिकड़मबाजी काम न आयी और वे पकड़े गए। सारे मामले का खुलासा हो गया।
फर्जी नाम और आधार नंबर से लिया सिम: भास्कर राव ने ठगी का धंधा शुरू करने से पहले पूरी तैयारी कर ली थी। पहले उन्होंने फर्जी आधार नंबर और पहचान सीवी राजू के नाम से सिम लिया। जांच के क्रम में पुलिस जब उस आधार नंबर के सहारे मौजूदा पते पर पहुंची तो सारी जानकारी गलत निकली। इसके बाद पुलिस ने हाईटेक तकनीक से जांच शुरू की। पुलिस ने राव की मोबाइल की ईएमआई नंबर के सहारे उस फोन में लगे नए सिम की जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में पुलिस ने नए सिम की कॉल डिटेल निकाली। उन नंबरों पर कॉल कर जानकारी इकट्ठा की और तब राव के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। पूरे मामले का खुलासा होने पर सभी लोग हैरान हैं।