नदी के पुल पर महिला बेटे-बेटी के साथ ले रही थी सेल्फी, पैर फिसला, दो की डूबने से मौत

ओडिशा के रायगढ़ा जिले में सेल्फी लेते समय 30 वर्षीय एक महिला और उसका पांच वर्षीय बेटा नदी में डूब गए। पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार शाम रायगढ़ा के बाहरी इलाके में नागावली नदी में हुआ। रायगढ़ा पुलिस थाने के प्रभारी रवि पात्रा ने बताया कि महिला अपने परिवार के साथ नागावली नदी के पुल पर गई थी। अधिकारी ने बताया कि पुल पर कुछ फोटो लेने के बाद महिला अपने बेटे और बेटी के साथ पुल से उतर एक चट्टान पर बैठ गई और सेल्फी लेने लगी।
उन्होंने बताया कि चट्टान पर सेल्फी लेते समय तीनों फिसलकर नदी में गिर गए। स्थानीय लोगों ने लड़की को बचा लिया लेकिन महिला डूब गई। पात्रा ने बताया कि लड़का लापता हो गया था। उसका शव बुधवार को बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 30 वर्षीय जे शांति और पांच वर्षीय जे अकील के रूप में हुई है।