नरेंद्र मोदी के चाय बेचने को लेकर कांग्रेसियों ने मारा ताना, बाद में डिलीट किया ट्वीट, भड़के भाजपा नेता
गुजरात चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर “चाय वाला” वाला जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन में पीएम मोदी आपमान जनक मीम बनाया है। हालांकि विवाद बढ़ता देख इस मीम को डिलीट कर दिया है। ऑनलाइन मैगजीन के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा दिख रहे हैं। इसमें तीनों आपस में बात करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ये पिक्चर में कह रहे हैं कि आप लोगों ने देखा विपक्ष मेरे ऊपर कैसे कैसे मेमे बनाता है। इस पर डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि इसे मेमे नहीं मीम कहते हैं। इसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा कहती हैं तू चाय बेच” कुछ समय बाद ये ट्वीट गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री के लिए इस भाषा को समर्थन करते हैं। इसके बाद बीजेपी के दूसरे कई नेताओं ने इस ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए विरोध दर्ज कराया।