नरेंद्र मोदी पर तंज का स्मृति ईरानी का पलटवार- अमेरिका जाकर अपनी मां पर ही उंगुली उठा गए राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषण को लेकर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर पलटवार किया है। ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना राहुल गांधी के लिए कोई नहीं बात नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी घमंडी हो गई थी, जिसकी वजह से चुनाव हार गई। ईरानी ने कहा , ‘राहुल गांधी ने जो भाषण दिया है, उसमें 3-4 बातें देखने को मिली। राहुल गांधी ने कहा कि साल 2012 में उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि कांग्रेस घमंडी हो गई है। शायद देश की राजनीति में यह पहला अवसर होगा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कांग्रेस की अध्यक्षता के ऊपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक तंज कसा। शायद वो भूल गए थे कि साल 2012 में कांग्रेस की कमान उनकी मां सोनिया गांधी के हाथ में थीं। इस बात का उल्लेख किया गया कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस घमंडी हो गई और जिसकी वजह से वह चुनाव हार गई। यह इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक आत्म स्वीकारोक्ति है।’
साथ ही ईरानी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना राहुल गांधी के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन ये भी अपने आप में उनकी असफल रणनीति का प्रतीक है, देश में जिस राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करते हैं, उसे देश के नागरिकों द्वारा उनके इस कथन का समर्थन प्राप्त नहीं होने के बाद अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनीतिक पीड़ा को व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन वे फिर भूल गए हैं कि मतदाता तो भारतीय नागरिक ही हैं और उन्होंने अपने वोट के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में साल 2014 में अपना विश्वास व्यक्त किया था।’