नरेंद्र मोदी सरकार पर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा, पढ़ें क्यों कहा- हद है थेथरई की!
आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी व मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास का गुस्सा केंद्र सरकार पर फूटा है। मुंबई में मची भगदड़ के बाद सत्ताधारी बीजेपी ने पिछली सरकारों पर दोषारोपण किया तो विश्वास ने ट्विटर पर भड़ास निकाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘वास्कोडिगामा’ बताते हुए विश्वास ने आरोप लगाया कि वह हर नाकामी का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ देते हैं। विश्वास ने ट्वीट में लिखा, ”अजीब वास्कोडिगामा है हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है। भाई आपको क्या लहर गिनने के लिए पतवार दी है देश ने? हद्द है थेथरई की।” विश्वास को उनके इस ट्वीट पर समर्थन भी मिला। इसे अब तक साढ़े सात हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और ढाई हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि विश्वास ने हालिया घटनाक्रमों में केंद्र सरकार की ओर से आए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह ट्वीट किया। विश्वास के ट्वीट पर काव्या आनंद त्रिवेदी ने लिखा, ”मोदी लहर अब क़हर है-समझा था अमृत, पूरा ज़हर है इसको लात मारो सब, यही देश के लिए बेहतर है।” अनुपम सिंह ने लिखा, ”साढ़े तीन साल से लहर ही तो गिन रहे हैं। वो पतवार जो थी ही नही वो विदेश में भूल आये हैं।” प्रमिला ने कहा, ”अंग्रेजों के जमाने का ये ब्रिज है 106 साल पुराना, ये लोग केवल नाम बदलने में विश्वास रखते हैं काम में नहीं, इनपर गैरइरादतन हत्या का केस हो।” दिनेश चावला ने कहा, ”इस देश की समस्या ये है कि देश में आपके जैसे बुद्धिजीवी समस्याओं को बढ़ावा देते हैं।कभी कलम का इस्तमाल आजादी दिलाने में हुआ, आज माल कमाने में।” अमित ने कहा, ”अजब हमारे नेता है कुछ भी काम करो वो उसमे अपनी नकारात्मक सोच लगा के बुराई ढूढ़ने लगते हैं। लगता ऐसे नेता बुराई निकलने की डिग्री लिए हैं।”