नवजोत सिद्धू के दौरे से पड़ोसी मुल्क खुश, पाकिस्तानी सीनेटर बोले- चाहते हैं सिद्धू यहीं से चुनाव लड़ें
पाकिस्तान गये कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान में काफी सुर्खियां बटोरी है। सिद्धू पीटीआई चेयरमैन इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा से गले मिले। इस मुलाकात पर सिद्धू ने कहा कि बाजवा ने उन्हें कहा कि वे भारत से शांति चाहते हैं। इससे पहले सिद्धू ने पीटीआई के नेताओं और सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान पीटीआई के एक सीनेटर ने कहा कि सिद्धू इतने लोकप्रिय हैं कि उन्हें पाकिस्तान में ही चुनाव लड़ना चाहिए।
इस्लामाबाद में पाकिस्तानी के टीवी चैनल पीटीवी सिद्धू की प्रतिक्रिया ले रहे थे, इस दौरान सिद्धू के साथ पीटीआई सीनेटर फैसल जावेद ने कहा, “इतना कमाल है कि अब हम सोच रहे हैं कि ये इलेक्शन यहां से लड़ें…इतने पॉपुलर हैं ये…मोहब्बतें हैं…मसले बैठकर टेबल पर हल करेंगे…सिद्धू भाई का जो पैगाम है….बहुत पॉजिटिव है।” इस्लामाबाद में नवजोत सिंह सिद्धू का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सिद्धू अपने शायराना अंदाज में नजर आए। उन्होंने कहा कि ‘कुछ खान साहब जैसे होते हैं वो इतिहास बनाया करते हैं।” सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर दुनिया में बनें परसेप्शन को बदलने की जरूरत है।
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सिद्धू को पहली पंक्ति में जगह दी गई थी। समारोह में पहुंचने के साथ ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पहली पंक्ति के पास गये जहां सिद्धू अन्य अतिथियों के साथ बैठे थे। सिद्धू की साथ वाली कुर्सी पर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान बैठे थे जनरल बाजवा सिद्धू से गले मिले और दोनों ने संक्षिप्त बातचीत की। दोनों मुस्कुरा रहे थे। बातचीत करने के बाद दोनों फिर से गले मिले। पाकिस्तान के सरकारी चैनल ‘पीटीवी’ से बातचीत में सिद्धू ने इमरान की प्रशंसा की और कहा, “पाकिस्तान में नई सरकार के साथ एक नई सुबह हुई है। यह सरकार इस देश की किस्मत बदल सकती है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति प्रक्रिया में इमरान की जीत से लाभ होगा।
शुक्रवार को यहां पहुंचे सिद्धू ने कहा, “मैं अपने दोस्त (इमरान) के आमंत्रण पर पाकिस्तान आया हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण क्षण है।” उन्होंने कहा, “खिलाड़ी और कलाकार दूरियां मिटाते हैं.. मैं यहां प्यार का संदेश और पाकिस्तान के लिए दुआएं लेकर आया हूं।” इमरान खान की अगुआई वाली सरकार का स्वागत करते हुए उन्होंने नारे लगाए, “हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे।”