नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले पर लादकर पिता को अस्पताल पहुंचाया
कुशीनगर। एंबुलेंस न मिल पाने के कारण एक युवक ने अपने बीमार पिता को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। इलाज होने के बाद भी बुुजुर्ग की हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कप्तानगंज क्षेत्र के भड़सर खास गांव के खपरधिका टोला निवासी 65 वर्षीय भरोसा प्रसाद के पेट में शनिवार की सुबह अचानक दर्द होने लगा। उन्हें चक्कर भी आया और वह जमीन पर गिर पड़े । परिवार के लोग एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर कई बार फोन किए, लेकिन हर बार एंबुलेंस न होने की बात कहकर फोन काट दिया गया।
उनके पुत्र हरिहर प्रसाद ने बताया कि एंबुलेंस न मिलने पर चना-भूजा बेचने वाले अपने पड़ोसी से ठेला मांगे और उस पर पिता को लादकर पांच किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचे। साथ में उनका पुत्र अभिषेकऔर चचेरा भाई मदन भी था। डॉक्टर मिले और तुरंत इलाज शुरू कर दिया, लेकिन घंटों इलाज के बाद भी हालत नहीं सुधरी तो डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके पहले बौलिया निवासी बुद्धिराम चार अगस्त को एंबुलेंस के अभाव में अपने परिवार के एक सदस्य को ठेले पर बैठाकर कप्तानगंज में इलाज कराने आए थे।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपेश कुमार कुशवाहा का कहना था कि वृद्ध की हालत गंभीर थी, लेकिन समय से अस्पताल पहुंचने पर उनका तत्काल उपचार शुरू किया गया। उन्हें हार्निया होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।