नहीं रहे राजद सांसद तस्लीमुद्दीन, कुछ ही घंटे बाद हादसे में पोते की भी मौत
बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र से राजद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तसलीमुद्दीन का रविवार को लंबी बीमारी के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मौत के कुछ घंटों बाद ही उनके पोते का भी एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिडिया में आ रही खबरों के अनुसार मो तस्लीमुद्दीन के निधन की खबर सुन उनका पोता मो कैफ सिसौना आ रहा था। रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। मो. कैफ तस्लीमुद्दीन के भांजे का बेटा था। सूत्रों की मानें तो कैफ के सड़क पर गिरने के बाद उन पर बगल से गुजर रहा ट्रैक्टर चढ़ गया। इस दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक ही दिन में घर में दो मौते होने से परिवार पर कभी सदमें में हैं। पूरा सीमांचल शोक की लहर में डूब गया है.
इससे पहले लोकसभा कमेटी की एक बैठक में भाग लेने गए तसलीमुद्दीन को सांस में तकलीफ होने पर उन्हें गत 24 अगस्त को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 74 वर्षीय तसलीमुद्दीन अपने पीछे सरफराज अहमद सहित तीन पुत्र, दो पुत्री और एक पत्नी छोड़ गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तसलीमुद्दीन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सांसद मोहम्मद तसलीमुद्दीन एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने सरफराज से फोन पर बात भी की।