नही रहीं ‘बाबू जी धीरे चलना’ गीत से सबका दिल जीतने वालीं शकीला
बाबू जी धीरे चलना’ गाने में अपने बेहद खूबसूरत अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली पुराने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शकीला अब नहीं रही हैं। 82 साल की उम्र में उनकी दिल की धड़कने रुकने से 20 सितंबर को उनका देहांत हो गया। ‘बादशाह बेगम’ का जन्म 1 जनवरी 1935 को हुआ था। अपनी एक करीबी रिश्तेदार की वजह से वह फिल्म जगत से जुड़ीं।
वहीं उन्होंने ही शकीला के संग उनकी बहने नूर और नसरीन के एक्टिंग करियर को भी संवारा। शकीला ने साल 1956 में गुरुदत्त की फिल्म ‘आर पार’ और ‘सीआईडी’ में काम किया। वहीं उनका गाना ‘बार-बार देखो’ काफी फेमस हुआ यह गाना एक्टर शम्मी कपूर के साथ फिल्माया गया था। इसके अलावा उनका गाना ‘ ए मेरे दिल ए नादान’ भी लोगों को खूब भाया था। अपने 14 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 50 फिल्मों में काम किया। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूर जाकर यूके में रहने का फैसला लिया। वहीं उनकी एक बेटी थीं ‘मिनाज’ जिसकी साल 1991 में मृत्यु हो गई।
शकीला के भांजे नासीर खान ने शकीला के देहांत की खबर फेसबुक पेज पर शेयर की। इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘भारी मन के साथ यह बताना चाहता हूं कि मेरी मां की बहन यानी शकीला आंटी (मासी) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वह अपने जमाने में एक स्टार थीं। 50 और 60 के दशक में वह काफी मशहूर थीं। बाबू जी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना। आ प लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीजिएगा।’