नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री के लीगल नोटिस पर तनुश्री दत्ता ने दिया ऐसा रिएक्शन
नई दिल्ली: बुधवार को तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री से कानूनी नोटिस प्राप्त किए. तनुश्री दत्ता ने शुरू में नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री द्वारा परेशान किए जाने वाले पुराने रिकॉर्ड को बताते हुए इस नोटिस को भी इसी परेशान करने का हिस्सा बताया है. इन नोटिस के प्रति तनुश्री ने दृढ़ता से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह वह कीमत है जिसे आप भारत में उत्पीड़न, अपमान और अन्याय के खिलाफ बोलने के लिए चुकाते हैं.’
तनुश्री ने दावा किया कि नाना और विवेक अग्निहोत्र की टीम दोनों ‘सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और अन्य सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर सीधे झूठ और गलतफहमी’ वाली बातें फैलाकर उनके खिलाफ माहौल बना रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी आवाज़ चुप करने के प्रयास किए गए हैं. दत्ता ने कहा, ‘मुझ पर पीछे हटने के लिए कई तरह का प्रेशर बनाया जा रहा है.’ अक्सर लंबे समय तक चलने वाली कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में बात करते हुए तनुश्री ने कहा, ‘मुझे अदालत में खींचने की धमकी दी जा रही है और यह भारत की कानूनी व्यवस्था है जिसे हम सभी जानते हैं कि बहुत स्लो है. एक महिला और उसके समर्थकों के साथ कितना भी बुरा किया जा सकता है.’