नार्थ-ईस्ट में जीत के जश्न की तैयारी कर रहे थे मुजफ्फरनगर बीजेपी उपाध्यक्ष, पार्टी दफ्तर में ही हो गई मौत
शनिवार (3 मार्च) को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए। इन चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने पिछले चुनावों से बहुत ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। त्रिपुरा में तो पहली बार बीजेपी सत्ता पर काबिज होने जा रही है। वहीं नागालैंड में भी बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। मेघालय में भले बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा सीटें ना मिली हों लेकिन वहां भी बीजेपी की तरफ से सरकार बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। बीजेपी के इस शानदार प्रदर्शन पर जहां देश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाया वहीं यूपी में मुजफ्फरनगर के बीजेपी दफ्तर में शोक का माहौल है। यहां पूर्वोत्तर की जीत पर जश्न की तैयारी कर रहे एक स्थानीय बीजेपी नेता की मौत हो गई है।
मुजफ्फर नगर के बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेंद्र सैनी ने मीडिया को बताया कि, ‘मृत बीजेपी नेता का नाम बुढ़ाना सिंह है। उनकी उम्र 52 साल की थी और वह मुजफ्फरनगर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे। सैनी ने बताया कि पूर्वोत्तर में बीजेपी की जीत पर पार्टी कार्यालय में शाम को जश्न होना था। इसी को लेकर तैयारियां चल रही थीं। तैयारियों में जुटे बुढ़ाना सिंह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’ बताया गया कि डॉक्टरों के मुताबिक बुढ़ाना सिंह को दिल का दौरा पड़ा था।