निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में जीता सिल्वर, भारत को मिला सातवां पदक
Paris Paralympics 2024 Day 4, Live Updates: पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में T47 में सिल्वर दिलाया है. निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट के साथ सिल्वर अपने नाम किया है.
पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में T47 में सिल्वर दिलाया है. निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट के साथ सिल्वर अपने नाम किया है. यह भारत का सातवां पदक है. इससे पहले प्रीति पाल ने एथलेटिक्स में एक और मेडल दिलाया है. प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. प्रीति ने फाइनल में 30.01 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य जीता है. बता दें, प्रीति ने इससे पहले 100 मीटर रेस में कांस्य जीता था. प्रीति एथलेटिक्स में भारत के लिए एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट हैं.
पैरा शटलर नितेश कुमार ने पुरुष एकल एसएल 3 के सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा को सीधे गेमों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक और मेडल पक्का किया है. नितेश ने पहला गेम 21-16 और दूसरा गेम 21-12 से जीता है. वहीं पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के सेमीफाइनल में सुहास यतिराज ने सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. बैडमिंटन में ही, नित्या श्री सुमति सिवान को महिला एकल एसएच6 सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. वो अब ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी. जबकि तीरंदाज राकेश को ब्रॉन्ज मेडल मैच में एक अंक से हार का सामना करना पड़ा है.
चौथे दिन पैरा शटलर मंदीप कौर और पलक कोहली ने रविवार को भारत के अभियान की शुरुआत की, लेकिन दोनों क्वार्टर फाइनल में हार गईं. व्यक्तिगत राउंड में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू के साथ मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. वहीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने एसयू5 वर्ग में महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में उनका सामना हमवतन तुलसीमति मुरुगेसन से होगा जिससे भारत का इस स्पर्धा में पदक पक्का हो गया.
Here are the LIVE updates of Paris 2024 Paralympic Games, Day 4
Nishad Kumar Won Silver
निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में जीता सिल्वर जीत है…निषाद ने मेंस हाई जंप में T47 स्पर्धा का सिल्वर अपने नाम किया है…निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट के साथ सिल्वर अपने नाम किया है…बता दें, निषाद ने शुरुआत से ही गोल्ड मेडल रेस में बने हुए थे…लेकिन उन्हें आखिर में सिल्वर से संतोष करना पड़ा…निषाद ने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था…
Nishad Kumar Live: पुरुषों की हाई जंप में निषाद गोल्ड मेडल की रेस में
भारत के निषाद कुमार पुरुषों की हाई जंप में T47 स्पर्धा में गोल्ड मेडल की रेस में बने हुए हैं…निषाद ने बड़ी ही आसानी से 2 मीटर का मार्क पार किया है…जबकि भारत के राम पाल बाहर हो गए हैं…निषाद ने टोक्यो में रजत जीता था…आज उनसे पदक की उम्मीद है…थोड़ी ही देर में हो जाएगा तय..निषाद को गोल्ड मिलेगा या नहीं…
Para Archery, Rakesh Kumar: ब्रॉन्ज मेडल मैच में हारे राकेश कुमार
पैरा आर्चर राकेश कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन के हे जिहाओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है…राकेश एक अंक से कांस्य से चूक गए…राकेश ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में 146 का स्कोर किया, जबकि हे जिहाओ ने 147 का स्कोर किया…राकेश को पुरुषों की कंपाउड ओपन ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार मिली…राकेश काफी निराश होंगे…