नीतीश कुमार ने सुनाया किस्सा…कॉलेज कैंपस में लड़की आती थी तो टीचर भी देखने लगते थे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने कॉलेज दिनों की याद को ताजा किया। सीएम नीतीश कुमार बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCE) के छात्र रहे हैं। बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को अब अपग्रेड कर एनआईटी पटना कर दिया गया है। दरअसल नीतीश कुमार पटना में एनआईटी पटना के एल्युमनाई मीट के दौरान पहुंचे थे। कार्यक्रम में कॉलेज के कई नये-पुराने छात्र पहुंचे थे। हंसी-मजाक का माहौल था। इस दौरान सीएम ने अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, “उन दिनों यहां सिर्फ लड़के पढ़ते थे, लड़कियां नहीं पढ़ती थी, लेकिन अगर किसी कारण से कोई लड़की यहां दिख जाए तो स्टूडेंट्स तो छोड़िए, टीचर लोग भी उसको देखने लगते थे।” नीतीश ने कहा कि जब इस कॉलेज में लड़कियों का एडमिशन शुरू हो गया तो हम लोगों को बड़ी खुशी हुई। सीएम ने कहा कि कॉलेज में जब इलेक्ट्रानिक्स और आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू हुई तो यहां लड़कियों का दाखिला शुरू हो गया, और कुछ ही सालों में लड़कियों की संख्या काफी बढ़ गई।
इस मौके पर नीतीश कुमार ने एनआईटी पटना के छात्रों और प्रोफेसरों को बिहार में बाढ़ के ट्रेंड और नदियों में जमा होने वाले गाद पर अध्ययन करने को कहा। सीएम ने कहा कि अगर इस बावत कॉलेज को आर्थिक मदद समेत हर तरह की मदद की जरूरत होगी तो राज्य सरकार उसे मुहैया कराएगी। सीएम ने कहा कि इस अध्य्यन को कर एनआईटी पटना अपनी एक अलग पहचान बना सकता है।इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि एनआईटी पटना का नया परिसर जल्द विकसित किया जायेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए धन का आवंटन किया है।