नीतीश राज में अखबार विक्रेता की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस पर बरसाए पत्थर, आगजनी, इलाके में तनाव

बिहार के भोजपुर जिले के करनामेपुर सहायक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार सुबह एक अखबार विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस थाने पर पथराव कर एक वाहन में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, रंदतही गांव के रहने वाले अखबार विक्रेता योगेंद्र कुमार (45) सुबह अखबार बेचने निकल रहे थे, तभी बस स्टैंड के पास बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया और लोगों ने घटना के विरोध में पुलिस पर पथराव किया, साथ ही एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई राजेन्द्र प्रसाद की तीन माह पूर्व हत्या कर दी गई थी। इस मामले में योगेंद्र को दो दिन बाद गवाही देनी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस कारण से ही उसकी भी हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं दूसरी तरफ, बिहार में बुधवार सुबह आरा-सासाराम रेलखंड पर रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन ने रेल पटरी पार कर रही एक स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, सुबह 54274 सासाराम-आरा पैसेंजर जैसे ही सरियांव मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची, राजपुर की तरफ से नोखा जा रही स्कॉर्पियो उससे टकरा गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इस पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।

नोखा के थाना प्रभारी शशिभूषण प्रसाद ने दुर्घटना का कारण घने कोहरे को बताते हुए कहा कि सभी घायलों को तत्काल नोखा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों की हालत नाजुक होने पर सासाराम भेज दिया गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद कुछ देर तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा, लेकिन तुरंत ही सामान्य कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *