नीरव मोदी: राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर तंज- साहब की चुप्‍पी उनकी वफादारी बता रही

पंजाब नेशनल बैंक को 11400 करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार हुए अरबपति व्यापारी नीरव मोदी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इस मामले में पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर अब विपक्ष उन पर जमकर निशाना साध रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को घेरते हुए उनसे सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी की चुप्पी चीख-चीख कर बता रही है कि वह किसके वफादार हैं? राहुल गांधी ने न केवल नीरव मोदी के मामले में पीएम को घेरा बल्कि ललित मोदी और विजय माल्या के मामले में भी उन्हें निशाने पर लिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार…
कहां है ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ कहने वाला देश का चौकीदार? साहेब की खामोशी का राज जानने को जनता बेकरार… उनकी चुप्पी चीख-चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार।’

 

इससे पहले भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर नीरव मोदी के मामले में निशाना साधा था। उन्होंने शनिवार को कांग्रेस संचालन समिति की पहली बैठक को संबोधित करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पीएम मोदी पर नीरव मोदी से जुड़े घोटाले की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि शीर्ष स्तर पर बिना संरक्षण के इतना बड़ा बैंक घोटाला संभव नहीं है।

केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश के चौकीदार को इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए। सिन्हा ने पीएम मोदी और नीरव मोदी को बड़े मियां और छोटे मियां करार दिया। उन्होंने कहा कि बड़े मियां तो ‘बड़े मियां, छोटे मियां सुबहान-अल्लाह।’ बता दें कि बिजनेसमैन नीरव मोदी अपने अंकल और बिजनेस पार्टनर मेहुल चौकसी के साथ फरार हैं। दोनों इस वक्त कहां हैं इसके बारे में विदेश मंत्रालय के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि मंत्रालय ने दोनों के पासपोर्ट चार हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिए हैं। इसके अलावा मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की वो ब्रांच जहां से यह लेनदेन किया गया था, उसे भी सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *