नेतन्याहू बोले- इजरायल के हाइफा शहर में सबसे ज्यादा गुजराती सैनिको ने दी शहादत
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के छह दिवसीय दौरे पर आए हैं। चौथे दिन वे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और चरखा भी चलाया। फिर प्रधानमंत्री मोदी के साथ वे अहमदाबाद के धोलेरा गांव पहुंचे। यहां ‘आई क्रिएट’ सेंटर का दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा- ‘‘ मैं यहां आकर अति प्रसन्न हूं । विश्व के लोग अभी तक दो I के बारे में जानते हैं आई पैड और आई पॉड लेकिन मेरा मानना है कि अब दुनिया को ‘आई क्रिएट’ के बारे में भी जानना चाहिए। मोदी के साथ मैं खुद को विचारों के लिहाज से नौजवान पाता हूं, भविष्य को लेकर हम सकारात्मक सोच रखते हैं। ” नेतन्याहू ने इस दौरान एक राज भी खोला। कहा कि इजरायल के हाइफा शहर में युद्ध के दौरान तमाम भारतीय सैनिकों ने शहादत दी थी, लेकिन इनमें गुजरातियों की संख्या सर्वाधिक थी। बता दें कि प्रथम विश्व युद्ध (1914-18) के दौरान उस्मानी तुर्कों की सेनाओं ने हाइफा पर कब्जा कर यहूदियों पर अत्याचार करना शुरू किया था तब हुए युद्ध के दौरान भारतीय जवानों ने मजबूत तुर्की सेना को भी परास्त कर शहर को मुक्त कराया था।
संबोधन के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने थैंक यू गुजरात, जय हिंद, जय भारत और जय इजरायल का नारा लगाया। आखिर में उन्होंने थैंक यू प्राइम मिनिस्टर एंड ऑल कहकर मोदी और सभी का आभार जताया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू की तारीफ की। मोदी ने कहा- खुशी की बात है कि इजरायल के प्रधानमंत्री की उपस्थिति में ‘आई क्रिएट’ सेंटर की शुरुआत हो रही है। मेरे अनुरोध पर परिवार के साथ गुजरात और साबरमती आश्रम पहुंचे, पिछले साल इजरायल यात्रा के दौरान ही नेतन्याहू की मौजूदगी में इस संस्थान के शुरुआत पर विचार किया था। मोदी ने कहा कि इजरायल ने दुनिया को दिखाया है कि देश का आकार नहीं बल्कि देश के लोगों का संकल्प उस देश को आगे बढ़ाता है।
आज तकनीक के दम पर इजरायल पूरी दुनिया का ध्यान खींचता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स iCreate सेंटकर में i छोटा होने को लेकर लोगों की उठती जिज्ञासा का समाधान किया। बोले कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। बड़े अक्षर में आई होने से रचनात्मकता में बाधा पहुंचती, आई मतलब मैं और यह अहंकार की भावना अंदर भरताहै । इस नाते छोटे आई के जरिए बड़े सपने देखने और बड़ा काम करने का इरादा है।
बता दें कि ‘आई क्रिएट’ सेंटर उद्यमियों को इनोवेशन, प्रोडक्ट डिजाइन, फूड सिक्योरिटी, आईटी और इलेक्ट्रानिक्स, डिवाइस आदि सेक्टर्स में सहायता के लिए स्थापित किया गया है। इसका मकसद देश की प्रतिभाओं और उद्ममियों को स्टार्टअप को लेकर एक ही छत के नीचे मनी, मेंटर और मार्केट से जुड़ी समस्या का हल सुझाना है। ताकि उद्यमियों को हर स्तर की सहूलियत मिल सके।