नेताओं के घर करता था चोरी, जीता था हाईप्रोफाइल लाइफ, पापा हैं बैंक मैनेजर
दक्षिणी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए हाईप्रोफाइल चोर गैंग का सदस्य सिद्धार्थ मेहरोत्रा एक आलीशान जिंदगी जीने के लिए नेताओं और बड़े नामी-गिरामी लोगों के यहां चोरी किया करता था। गैंग का सरगना सिद्धार्थ चोरी करने के लिए अपनी चेवरोलेट क्रूज का इस्तेमाल करता था। ब्रांडेड कपड़े और टिस्सट की घड़ी पहने सिद्धार्थ को देखकर कोई नहीं बता सकता था कि वह एक चोर है। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने बताया कि वह केवल नेताओं, व्यापारियों, उच्च अधिकारियों और अन्य हाईप्रोफाइल लोगों के यहां ही चोरी किया करता था।
पेशे से एक ग्राफिक डिजाइनर सिद्धार्थ एक पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखता है। सिद्धार्थ के पिता एक बैंक मैनेजर हैं। सिद्धार्थ अपने साथी के साथ मिलकर नामी लोगों के घरों की रैकी किया करता था। रैकी के दौरान आरोपियों को पता चलता था कि गार्ड और वहां रह रहे लोगों के बीच इंटरकॉम की सुविधा नहीं है जिसके कारण वे अपनी गाड़ी आसानी से इलाके में ले जाते थे। इलाके में घुसते समय गार्ड उनकी गाड़ी की चेकिंग भी नहीं किया करता था। इसके बाद वे घर को लूटने का प्लान बनाया करते थे। सिद्धार्थ के साथ उसका दोस्त अनुराग सिंह इन वारदातों में उसका साथ देते था। वे अपनी गाड़ी को इलाके के पास किसी जगह या फिर वहीं किसी पार्क में खड़ी कर दिया करते थे और फिर वारदात को अंजाम देने निकल पड़ते थे।