नेहरू भी BJP से कांपते थे- इस बात पर PM मोदी हुए ट्रोल- विकास पागल हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजराव में एक जनसभा में  कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने गुजरात और गुजरातियों को नापसंद करने का आरोप लगाया और कहा कि वे इनकी ‘‘आंखों में चुभते’’ हैं।  कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व को विकास एवं गुजरात विरोधी करार देते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा के लिये चुनाव ‘विकासवाद की जंग है, कांग्रेस के लिये वंशवाद की जंग है और मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात में विकासवाद जीतने वाला है और वंशवाद हारने वाला है। उनके भाषण में पं. नेहरू को बीजेपी से डरा हुआ बताने पर ट्विटर पर जमकर उन्हें ट्रोल किया गया। कई ट्विटर यूजर्स ने बदतमीज विकास के नाम से ट्विटर पर ट्वीट किए। कई यूजर्स ने लिखा कि पं. नेहरू 1964 में चल बसे थे और बीजेपी 1980 में बनी तो ये बात कहने से पहले पीएम मोदी को अपनी पार्टी का इतिहास पढ़ लेना चाहिए। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने जनसंघ को लेकर ये बात कही है।

BJP was founded in 1980.

Perhaps PM should start by reading the history of his own party!#बदतमीज़_विकास

Modi was using Adani aircraft. Will u explain that? Did Narendra Modi explained about the rise of Jay Shah business empire?#बदतमीज़_विकास

 

इसके अलावा अपने भाषण में पाटीदार आंदोलन के बाद पटेल समुदाय के एक वर्ग की नाराजगी को समझते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ इस पार्टी ने, इस परिवार ने किस तरह का व्यवहार किया, इतिहास इसका गवाह है। मैं इसे दोहरना नहीं चाहता । सरदार पटेल की पुत्री मणिबेन और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के साथ किस प्रकार का व्यवहार इस पार्टी ने किया, यह सभी के सामने है। इनको हर प्रकार से नेस्तनाबूद करने का काम किया । गुजरात उनको (कांग्रेस और उसके नेतृत्व) पसंद ही नहीं था । उसने बाबू भाई पटेल के नेतृत्व वाली सरकार को तोड़ने का काम किया ।

#बदतमीज़_विकास Brand Ambassador of Batmeez Vikas. This is the langauge of Our Vikaspurush PM pic.twitter.com/LSRmJWC2uB

— Bhaskar

For BJP “Vikas” means the development & enrichment of Adani & Ambani & For Congress “Vikas” means development of people!#बदतमीज़_विकास

First time heard Modi stammering in his speech. He is rattled.#बदतमीज़_विकास

First they were suffering from Nehru phobia,
then they suffered from Indira phobia
&now they are suffering from Rahul phobia#बदतमीज़_विकास

In first 30months PM visited Guj 3 times!

In last 12months PM visited 14 times! That’s explains the situation of BJP in Guj #बदतमीज़_विकास

When was the last time Ranga & Billa of Politics looked so frustrated during poll campaign ?

It was during Bihar Election! #बदतमीज़_विकास

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *