नोएडा के लिए खास होगा उत्तर प्रदेश दिवस
24 जनवरी को मनाया जाने वाला उत्तर प्रदेश दिवस नोएडा के विकास के लिए अहम होगा। इस दिन शहर की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण और तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इन परियोजनाओं में पार्किंग व अंडरपास के अलावा नए औद्योगिक सेक्टरों का विकास कार्य शामिल है, जिससे ठप पड़ी औद्योगिक रफ्तार को तेजी मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को नोएडा दौरे पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को इस तरह विकसित करने की मंशा जताई थी, जो प्रदेश के विकास का आईना दिखाए।
यूपी दिवस पर शहर की तीन विकासशील परियोजनाओं- सेक्टर-18 में बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर-60,61,66,67 चौराहे पर अंडरपास और एमपी-3 मार्ग पर सेक्टर-94, 95 तिराहे पर अंडरपास की शुरुआत होगी। हालांकि 31 दिसंबर को ही वाहनों की भीड़ के चलते बहुमंजिला पार्किंग की तीन मंजिलों को खोल दिया गया था। अब इसे औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। कुल 242.32 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई पार्किंग इमारत में दो भूमिगत समेत आठ मंजिलें हैं, जहां 3000 से ज्यादा कारें खड़ी हो सकती हैं। सेक्टर-60, 61, 66, 71 चौराहे पर 64.80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 780 मीटर लंबे 6 लेन के अंडरपास को भी शुरू किया जाएगा।
इसके शुरू होने से गाजियाबाद तक का रास्ता लालबत्ती मुक्त हो जाएगा। इसके अलावा कई सालों से एमपी-3 मार्ग पर अटके सेक्टर-94, 95 तिराहे पर अंडरपास की शुरुआत भी यूपी दिवस के मौके पर ही की जाएगी। चार लेन का यह अंडरपास 700 मीटर लंबा है। इस अंडरपास के शुरू होने से कालिंदी कुंज पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के 2.36 किलोमीटर पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इस अतिमहत्त्वपूर्ण अंडरपास के तैयार होने के बाद सेक्टर- 44, 45, 46, 47, 48, 96, 97, 98, 99 आदि से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।