In Atari! Lahore was just 23 Kms away. So sad that the BSF jawans didn’t allow me to go there. Sorry Lahore!
न्यूज़ पोर्टल के संपादक ने लिखा- बीएसएफ वाले मुझे नहीं जाने दे रहे लाहौर, लोगों ने ले लिये मजे
एक न्यूज़ पोर्टल के संपादक को ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल होने वाले संपादक का नाम रिफत जावेद है। रिफत जावेद जनता का रिपोर्टर नाम से एक न्यूज़ पोर्टल चलाते हैं। रिफत जावेद की ट्रोलिंग का कारण उनका एक ट्वीट बना है। दरअसल इस ट्वीट में रिफत जावेद ने अटारी बॉर्डर की एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं अटारी में हूं। लाहौर यहां से केवल 23 किलोमीटर दूर है। मुझे बड़ा दुख हो रहा है कि बीएसएफ के जवान मुझे वहां जाने नहीं दे रहे हैं। सॉरी लाहौर।’ रिफत जावेद का ये ट्वीट आते ही लोग उनपर टूट पड़े हैं। बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि इन्हें पाकिस्तान जाने दिया जाए और जब ये चले जाएं तो गेट बंद कर दिया जाए ताकि ये वापस ना लौट सकें।