न्यूज़ पोर्टल के संपादक ने लिखा- बीएसएफ वाले मुझे नहीं जाने दे रहे लाहौर, लोगों ने ले लिये मजे

एक न्यूज़ पोर्टल के संपादक को ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल होने वाले संपादक का नाम रिफत जावेद है। रिफत जावेद जनता का रिपोर्टर नाम से एक न्यूज़ पोर्टल चलाते हैं। रिफत जावेद की ट्रोलिंग का कारण उनका एक ट्वीट बना है। दरअसल इस ट्वीट में रिफत जावेद ने अटारी बॉर्डर की एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं अटारी में हूं। लाहौर यहां से केवल 23 किलोमीटर दूर है। मुझे बड़ा दुख हो रहा है कि बीएसएफ के जवान मुझे वहां जाने नहीं दे रहे हैं। सॉरी लाहौर।’ रिफत जावेद का ये ट्वीट आते ही लोग उनपर टूट पड़े हैं। बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि इन्हें पाकिस्तान जाने दिया जाए और जब ये चले जाएं तो गेट बंद कर दिया जाए ताकि ये वापस ना लौट सकें।

@RifatJawaid

In Atari! Lahore was just 23 Kms away. So sad that the BSF jawans didn’t allow me to go there. Sorry Lahore!

रिफत जावेद के ट्वीट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि भाई तू गलत साइड से कोशिश कर रहा था, घुसपैठ बॉर्डर के उस साइड से होती है। वहीं कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए ये भी लिखा कि भारतीय जवानों ने बहुत गलत किया। वो किसी पाकिस्तानी पत्रकार को उसके घर जाने से कैसे रोक सकते हैं।

Bhai tu galat side se koshish kar raha tha, ghuspaith border ke us side se karate he

This is not acceptable at all, kisi ko ghar jaane se koi kaise rok sakta hai yaar?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *