“NUDE”. Is the word itself the problem for all those moral guardians who chucked out the film arbitrarily? Nude is a bad word. But Nanga isn’t?
‘न्यूड बुरा शब्द है, नंगा नहीं?’ शोभा डे के इस सवाल पर लोगों ने दिए ये जवाब
अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली लेखिका शोभा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे हाल ही में किए गए एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने न्यूड और नंगे शब्द की आपस में तुलना करते हुए ट्वीट किया है। शोभा डे ने लोगों से सवाल किया है कि अगर न्यूड बुरा शब्द है तो क्या नंगा नहीं है? उन्होंने ट्वीट कर कहा, “‘न्यूड’ शब्द सभी नैतिक अभिभावकों (moral guardians) के लिए काफी परेशानी वाला है, जिन्होंने फिल्म को मनमाने ढंग से बाहर कर दिया। अगर न्यूड बुरा शब्द है तो क्या नंगा बुरा शब्द नहीं है?” शोभा डे ने ये ट्वीट गोवा में आयोजित होने वाले 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) से मराठी फिल्म ‘न्यूड’ और मलयाली फिल्म ‘एस दुर्गा’ को बाहर किए जाने को लेकर किया है।
उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके विचारों से सहमति भी जता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि न्यूड और नंगे शब्द के इस्तेमाल की अपनी सीमा है, जो कि स्थिति पर निर्भर है।