न चेहरे पर शिकन न कैद का मलाल… एक महीने से जेल में बंद सोनम रघुवंशी, परिवार से मिलने की भी बेचैनी नहीं

मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी को प्रेमी राज कुशवाहा के साथ साजिश रचकर मौत के घाट उतारने वाली सोनम रघुवंशी को जेल की सलाखों के पीछे वक्त बिताते हुए एक महीना हो चुका है. अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की मास्टरमाइंड आखिर जेल में कैसी है ? जेल में उसकी गतिविधियां क्या हैं ,क्या उससे कोई जेल में मिलने आता है ,क्या उसे अपने किए पर अफसोस है ? आज हर राज से पर्दा उठेगा.

परिवार से कोई मिलने नहीं आया
सोनम रघुवंशी बीते 21 जून से है ,यानि उसे जेल में पूरा एक महीना हो चुका है. सूत्रों के एनडीटीवी को सोनम से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं. सोनम से जेल में पिछले 1 महीने से कोई मिलने नहीं आया,न उसका भाई न पिता न ही मां और न ही कोई जानकार. लेकिन इसका सोनम को कोई अफसोस नहीं ,वो अपने घर वालों को याद तक नहीं करती. न ही उसे राजा रघुवंशी की हत्या का अफसोस है, वो इस बारे में जेल से किसी से बात नहीं करती.

कैदियों में घुल-मिल गई
सूत्रों के मुताबिक, सोनम को जेल में अन्य महिला क़ैदियों के साथ रखा गया है और वह उनसे अच्छी तरह घुल-मिल गई है. उसे अपने किए पर भी कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि उसने इस 1 महीने के दौरान न ही जेल प्रशासन या किसी कैदी से ऐसा कोई अफसोस ज़ाहिर किया. वो बाकी महिला कैदियों या जेल प्रशासन से अपने केस या अपने निजी जीवन के बारे में बातें नहीं करती. वह जेल के माहौल में खुद को अच्छी तरह से ढाल चुकी है. जेल के अंदर का माहौल उसके लिए सहज होता जा रहा है और वह बिना किसी विशेष व्यवहार के अन्य अंडरट्रायल कैदियों की तरह ही रह रही है. अभी उसे जेल के अंदर कोई विशेष काम नहीं सौंपा गया है, क्योंकि अभी वो अंडर ट्रायल कैदी है. सोनम दूसरी महिला कैदियों की तरफ हर रोज सुबह समय से उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है.

सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी
सोनम इस जेल में ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी जो हत्या के मामले में जेल में हैं.हत्या के मामले में दोषी करार हो चुकी एक महिला पहले से जेल में है. इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं. सोनम 20 वीं महिला कैदी है. सोनम को जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल में रखा गया है. उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी और रह रही हैं. सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

सोनम को टीवी देखने की इजाजत
सोनम को टीवी देखने की सुविधा है और जेल के नियमों के मुताबिक घरवालों से मिलने और बात करने की सुविधा है लेकिन उससे न तो कोई मिलने आया और न ही किसी ने फोन से बात की है. उसे जेल में बाकी महिला कैदियों के साथ सिलाई और स्किल डेवलमेंट से जुड़े दूसरे काम सिखाए जाएंगे.