पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में क्लर्क पदों पर बम्पर भर्ती शुरू, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट क्लर्क पदों पर भर्ती करने जा रही है। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2017 है। तो आइए आपको बताते हैं इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा। कोर्ट कुल 350 क्लर्क पदों पर भर्ती करने जा रही है। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 10300 से 34800 रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी और 3200 रुपये का ग्रेड पे। अब आपको बताते हैं इस पद के लिए कौन आवेदन कर सकता है। सबसे पहले आवेदक की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं SC/ST/BC उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल के बीच तय की गई है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का आर्ट्स या फिर साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। सिलेक्शन लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के जरिए किया जाएगा। दूसरे राज्यों के जनरल और आरक्षितक श्रेणी के पुरुष आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है।
वहीं दूसरे राज्यों के जनरल और आरक्षितक श्रेणी के महिला आवेदकों को 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं हरियाणा के SC/ ST/ BC/ ESM के पुरुष उम्मीदवारों को 250 रुपये और पुरुष उम्मीदवारों को 125 रुपये की फीस चालान के जरिए देनी होगी। अब आपको बताते हैं आवेदन करने का तरीका। आप ऑनलाइन वेबसाइट http://www.sssc.gov.in पर जाकर आज यानी 4 सितंबर, 2017 से 3 अक्टूबर, 2017(स्टेप 1) और 6 अक्टूबर तक स्टेप 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं एप्लीकेशन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2017 है। ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट या फिरhttp://www.sssc.gov.in/sssc/FINALADVERTpb17.pdf पर जा सकते हैं। सीधे आवेदन करने के लिए इस लिंक http://www.sssc.gov.in/RegistrationClerkpb17.aspx?enc=2XN8N4SRJivzLNA6PYskqRvjKe1HDJ5+OQw6G9OhGvgmtJR5TUQeINBnQL4OyGzYs0wsh3JjeyK4oJhqok8hGA==पर क्लिक करें।