पंजाब के अबोहर में मिले 8 गायों के अवशेष, इलाके में तनाव

पंजाब के फाजिल्का जिला स्थित अबोहर में आठ गायों के अवशेष मिले हैं। रविवार (12 अगस्त) को मलौत इलाके के नजदीक ये अवशेष पाए गए, जिसके बाद वहां तनाव का माहौल पनप गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (11 अगस्त) रात एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने इन अवशेष को यहां फेंका था। अगली सुबह स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी, तो उन्होंने इस बारे में दौलतपुरा स्थित कृष्ण गौ सेवा को बताया।

अवशेष का होगा पोस्टमार्टमः सूचना पर गोशाला से एक दस्ता मौके पर पहुंचा, जहां उन्हें गायों के अवशेष गंभीर हालत में मिले। बाद में इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। फाजिल्का एसएसपी गुरलीन सिंह खुराना के नेतृत्व में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम आगे घटनास्थल पर गई, जहां जांच-पड़ताल शुरू की गई। वहीं, गायों के अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

हिंदू संगठनों ने उठाई ये मांगः गोविंदगढ़ लिंक रोड पर पड़े गायों के अवशेष पर कुछ लोगों की निगाह पड़ी थी। गड़बड़ी का शक होने के बाद फौरन उन्होंने इस बारे में पुलिस व अन्य लोगों को बताया था, जिसके बाद यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। आसपास रहने वाले लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे। वे गायों के साथ ऐसा करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

दम घुटने से हुई मौत?: गायों के अवशेष इसके बाद दौलतपुरा गोशाला ले जाए गए, जबकि पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ.राजेंद्र बंसल की अगुवाई में एक टीम को अवशेषों की पोस्टमार्टम के बाद होने वाली जांच के लिए गठित किया गया है। एसएसपी ने बताया, “शुरुआती स्तर पर ऐसा लगता है कि पशुओं की मौत घुटन के कारण हुई, लेकिन शव परीक्षण रिपोर्ट के जरिए ही उनकी मृत्यु का असल कारण सामने आ सकेगा।” पुलिस ने इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *