पत्नी, परिवार, पार्टी, प्यार… ‘ट्रबलमेकर’ तेज प्रताप की वो 10 हरकतें जिससे बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें

Tej Pratap Yadav Controversies: कभी तेजस्वी को ‘अर्जुन’ और खुद को ‘कृष्ण’ बताने वाले तेज प्रताप यादव आज राजद और लालू परिवार से निकाल दिए गए. मां के सम्मान के लिए पत्नी को छोड़ने का दावा करने वाले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को उनके पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ही पार्टी और परिवार से 6 साल से निष्कासित कर दिया. बिहार की राजनीति में दशकों से काबिज लालू परिवार में शुरू हुए झंझावत अब किस करवट मुड़ेगा? यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन लालू यादव ने जिस तरह से तेज प्रताप यादव को निकाला, उसे कई लोग सही बता रहे हैं. लालू के फैसले को सही बताने वाले लोग तेज प्रताप यादव की करनी के किस्से सुना रहे हैं.
‘लालू के लाल’ तेज प्रताप यादव ने पूर्व में कई ऐसे काम किए, जिसने राजद की मुश्किलें बढ़ाई. जानकारों का कहना है कि लालू परिवार में शुरू से ही तेज प्रताप यादव उस मनमर्जी वाले बच्चे की तरह रहे, जो सामाजिक-राजनीतिक मान-मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए केवल अपनी मर्जी के साथ जीना पसंद करता है.
बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने रिलेशनशिप वाला जो शिगुफा छोड़ा, वो पार्टी को असहज करने वाला था. ऐसे में सीने पर पत्थर रखकर आखिरकार लालू प्रसाद यादव को कड़ा फैसला लेना ही पड़ा. तेज प्रताप यादव को पार्टी से परिवार से निकाले जाने की घोषणा करते हुए लालू के जो सोशल मीडिया पोस्ट किया, उसमें भी यह बात स्पष्ट हो रही है.
तेज प्रताप पर एक्शन, भाई तेजस्वी, बहन रोहिणी ने क्या कहा
तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर तेजस्वी, रोहिणी सहित अन्य ने अपनी प्रतिक्रिया में यहीं बात कही. तेजस्वी ने कहा कि हमें यह सब अच्छा नहीं लग रहा है. न हम इसे बर्दाश्त कर सकते है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजनीतिक और नीजि जीवन अलग-अलग होता है. रोहिणी ने लिखा- जो अपने विवेक का त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारंबार लांघने की गलती करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं.
अनुष्का संग रिलेशनशिप की पोस्ट
शनिवार को तेज प्रताप का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था. तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट पर अनुष्का यादव (Anushka Yadav) नामक लड़की के साथ तस्वीर सामने आई. इस पोस्ट में लिखा गया था कि तेज प्रताप और अनुष्का 12 साल से एक दूसरे को जान रहे हैं. दोनों रिलेशनशिप में रह रहे हैं.