पत्रकार रोहित सरदाना के खिलाफ सड़कों पर मुस्लिम और ईसाई, लगाया ‘ईशनिंदा’ का आरोप
टेलीविजन पत्रकार रोहित सरदाना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हैदराबाद में पुरानी हवेली इलाके में उनके खिलाफ सड़कों पर भारी संख्या में मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर विरोध जताया और नारेबाजी की। पत्रकार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने आरोप लगाया कि उनके ट्वीट्स ईशनिंदा करने वाले हैं। शिया समुदाय के मौलाना निसार हुसैन हैदर अगा के नेतृत्व में लोग प्रदर्शन कर रहे थे। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (दक्षिणी जोन) वी.सत्यनारायण को इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि मामला पहले ही दर्ज कर लिया गया है। शिया समुदाय के लोगों ने पिछले हफ्ते हैदराबाद के दबीरपुरा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) (जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करना) के तहत पत्रकार के खिलाफ शिकायत दी थी। इधर हैदराबाद में प्रदर्शन हो रहे थे, तो उधर मुंबई में भी टीवी पत्रकार के खिलाफ शिकायतें दी गईं।