पद्मावत विवाद: करणी सेना पर राजदीप सरदेसाई ने ली चुटकी, कहा- जेल में पॉपकॉर्न खाते हुए फिल्म देखो
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत का समर्थन करते हुए करणी सेना पर जोरदार हमला बोला है। सरदेसाई ने कहा है कि करणी सेना के लोगों को जेल में बैठकर पॉपकॉर्न खाते हुए पद्मावत देखनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पिछली रात स्पेशल स्क्रीनिंग में मैंने पद्मावत देखी। बहुत ही शानदार फिल्म है, जरूर देखिएगा। खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह बहुत ही अच्छे लग रहे हैं वहीं दीपिका पादुकोण भी बहुत ही शानदार दिखीं। करणी सेना के लोगों को मैं यह कहना चाहता हूं कि उन्हें जेल में बैठकर पॉपकॉर्न देखते हुए इस फिल्म को देखना चाहिए।’ इसके अलावा उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म में राजपूतों की प्रशंसा की गई है और एक ब्राहम्ण को विश्वासघाती के तौर पर पेश किया गया है। उन्होंने लिखा, ‘सबसे बड़ी विडंबना यह है कि पद्मावत फिल्म राजूपतों को गौरवानिवित महसूस कराती है तो वहीं एक ब्राहम्ण को विश्वासघाती बताया गया है, तो क्या अब ऐसे में ब्राहम्ण सेना को भी विरोध प्रदर्शन करना चाहिए?’
Saw Padmavat last night in a spl preview; fantastic film, a must watch. Ranveer Singh is outstanding as Khilji and @deepikapadukone looks stunning. As for Karni Sena goons, they should watch it with pop corn in a prison cell!! #Padmaavat
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 24, 2018