परिणीति को ‘नमस्ते कनाडा’ और ‘गोलमाल अगेन’ का है बेसब्री से इंतजार

Source

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने आगामी दो बड़े प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ और ‘नमस्ते कनाडा‘ में वह अहम भूमिका निभाने जा रही हैं।

बता दें परिणीति ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘देशी फिल्म के साथ विदेशी दिल! मेरी तरह की फिल्म! ‘नमस्ते कनाडा’ पर काम शुरू करने के लिए मरी जा रही हूं।’

विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में परिणीति के साथ अर्जुन कपूर भी हैं। इससे पहले ये जोड़ी ‘इश्कबाज’ फिल्म में नजर आ चुकी है।

A desi film with a videsi heart!! ✈️?❄️ my kind of film ? Dying to start NAMASTEY CANADA!! @arjunk26

— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 25, 2017

‘नमस्ते कनाडा’ अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘नमस्ते लंदन‘ का सीक्वल नहीं है। दोनों यशराज फिल्म्स की दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित ‘संदीप और पिंकी फरार’ में भी साथ दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *