परिवहन मंत्री ने कहा- न खाएंगे, ना किसी को खाने देंगे- आरटीओ में कोई रिश्वत मांगे तो हमें बताएं
उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर शाम एक क्लब के निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अधिकारी या फिर कोई कर्मचारी अगर भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना बिल्कुल तय है, क्योंकि ना हम खाएंगे और ना किसी को खाने देंगे और अगर कोई भी भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यह बात उन्होंने कानपुर के मोतीझील स्थित लाजपत भवन में रोटरी क्लब के अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहीं।
परिवहन मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा भ्रष्टाचार पर कंट्रोल किया जा रहा है धीरे-धीरे और कंट्रोल होगा। उत्तर प्रदेश के सभी परिवहन विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं साथ ही बसों में भी लगाए जा रहे हैं।विभाग जल्दी ही यात्रियों को नयी बसों की सौगात देने वाला है। इसके लिए कई राज्यों से करार किया जा चुका है।परिवहन मंत्री का कहना है कि कोहरे, बरसात व ठण्ड की वजह से परिवहन विभाग को करोड़ों का घाटा होता था, लेकिन पहली बार आठ करोड़ का लाभ परिवहन विभाग को हुआ है। मंत्री ने आगे कहा कि, अगर आरटीओ में कोई रिश्वत मांगता है तो सीधे एआरटीओ से सम्पर्क करें।
अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो हमको बताये, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सीजीएसटी कमिश्नर के ऊपर हुयी कार्यवाही पर परिवहन मंत्री ने कहा कि जो गलती करता है उसको सजा मिलती है। ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी चाहे वो अपराधी हो या भ्रष्टाचारी कोई भी नहीं बचेगा।