पवित्र नदियाँ गँगा जमुना सरस्वती — आप भी देखो और अपनी अगली पीढियों को भी दिखाओ.
पवित्र नदियाँ गँगा जमुना सरस्वती के बारे मे आपने सुना होगा. मगर देखा केवल गँगा जमुना को ही. इस स्थान पे आकर सरस्वती नदी गुप्तगामिनि हो जाती है. ये जगह उत्तराखंड मे बद्रीनाथ के भी आगे भीमपुर के माणा गाँव के पास है. यहीं पर व्यास जी ने महाभारत लिखी थी मगर सरस्वती नदी के बहाव के शोर मे गणेश जी उनको नही सुन पा रहे थे. इसलिये व्यास जी ने उसे श्राप दिया और वो धरती के अंदर लुप्त हो गई.
मजे की वात ये है की यहाँ पे आप सरस्वती नदी को लुप्त होते हुऐ देख भी सकते हो.
आप भी देखो और अपनी अगली पीढियों को भी दिखाओ.