पहलगाम से पाकिस्तान तक… ज्योति की वो 4 तस्वीरें जो पैदा करती हैं शक

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो उसके कई सारे राज खोल रही हैं. ये तस्वीरें चीख-चीख कर बता रही हैं कि ज्योति के लिए पाकिस्तान जाना और वहां के बड़े लोगों से मिलना एक आम बात थी. आखिर ज्योति के ऊपर किसका हाथ था? उसे कैसे आसानी से पाकिस्तान का वीजा मिल जाता था. यहां तक की वो पाकिस्तान की उन जगहों पर भी आसानी से पहुंच जाती थी, जहां किसी भारतीय का जाना नामुमकिन है. आए एक-एक कर डिकोड करते हैं, ज्योति की ऐसी चार तस्वीरों को जो सुरक्षा एजेंसियों के मन में कई सवाल पैदा कर रही हैं.

दानिश से दोस्ती

दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित की गई इफ्तार पार्टी में ज्योति को विशेष रूप से बुलाया था. ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जेओ’ पर इफ्तार पार्टी का एक वीडियो भी अपलोड किया था. जिसमें वो पाकिस्तानी अधिकारी ​​दानिश के साथ नजर आई थी. दानिश और ज्योति की सामने आई तस्वीर से साफ पता चलता है कि ये दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे.

ज्योति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, साल 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आई थी. जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी. उसने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कई बार दानिश से मुलाकात की. जांच में पाया गया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में दानिश के जरिए ही आई. भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण दानिश को 13 मई को निष्कासित कर दिया था.

मरियम नवाज के साथ

ज्योति मल्होत्रा की पहुंच मरियम नवाज तक भी थी. ज्योति जब दूसरा बार पाकिस्तान गई थी तो उसने मरियम नवाज जो कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी है, उनका इंटरव्यू लिया था. ये इंटरव्यू गुरुद्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर में लिया था. पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज से ज्योति ने कई सवाल पूछे थे. इस वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा गया था. वीडियो में ज्योति  ने पाकिस्तान की तारीफ की थी और कहा था कि वो दूसरी बार पाकिस्तान आई है.

पहलगाम ट्रिप

पहलगाम में हुए हमले के तार भी कहीं न कहीं ज्योति से जोड़े हो सकते हैं. दरअसल ज्योति इसी साल पहलगाम घूमने गई थी. उसने पहलगाम ट्रिप की कई सारी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति जनवरी महीने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गई थीं. ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या ये ज्योति को सौंपा गया कोई मिशन था. 

तीन बार पाकिस्तान दौरा

ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल पाकिस्तान की वीडियो से भरा हुआ है. तीन बार पाकिस्तान का वीजा मिलना आसान बात नहीं है. कहा तो ये भी जा रहा है ज्योति चौथी बार भी पाकिस्तान जाने की योजना बना रही थी. हालांकि उससे पहले ही उसका राज पुलिस के सामने खुल गया. बार-बार ज्योति का पड़ोसी मुल्क जाना भी ये सवाल खड़ा करता है कि क्या वो कोई विशेष जानकारी देने के लिए पाकिस्तान जाती थी. जिसके कारण उसे आसानी से वीजा मिल जाता था.

  1. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से जुड़े जासूसी नेटवर्क के खिलाफ देश की सुरक्षा एजेंसियों की ताजा कार्रवाई के दौरान 6 जासूसों को पकड़ा गया है.
  2. पंजाब और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त अभियान में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम सबसे अहम है. 
  3. ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला नामक महिला से पूछताछ के बाद हुई, जिसमें जासूसी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं.
  4. ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है. वह अपने ट्रैवल यूट्यूब चैनल के लिए जानी जाती हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया,
  5. पुलिस को ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं. पुलिस जांच में पाया गया है कि वह लगातार एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थी. मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, और यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं.
  6. पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति ने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से मुलाकात की थी. भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया.
  7. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने न केवल गोपनीय सूचनाएं लीक कीं, बल्कि आईएसआई के इशारे पर भारत के खिलाफ प्रचार भी किया. उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए कुछ वीडियो में संदिग्ध कंटेंट की भी जांच की जा रही है.
  8. पुलिस अब ज्योति के बैंक खातों, यात्रा विवरण और उनके संपर्क में रहे लोगों की गहन जांच करेगी. इसके साथ ही, अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए पंजाब और हरियाणा में छापेमारी तेज कर दी गई है.