पहलगाम हमले के संदिग्‍धों की कोलंबो के विमान में सवार होने का संदेह, विमान में ली गई तलाशी

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं और संदिग्‍ध आतंकियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश में जुटी है. भारत से मिली सूचना के बाद आज दोपहर कोलंबो एयरपोर्ट पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल छह संदिग्धों के चेन्नई से उड़ान भरकर श्रीलंका पहुंचने की आशंका जताई गई. 

श्रीलंकाई एयरलाइंस की उड़ान UL122 आज दोपहर  11:59 बजे भंडारनायके अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची, जहां पर उसकी गहन सुरक्षा तलाशी ली गई.  

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने श्रीलंका को सचेत किया था कि पहलगाम के छह संदिग्ध विमान में सवार हैं. उन्होंने बताया कि संदिग्धों के श्रीलंकाई एयरलाइंस के विमान से कोलंबो पहुंचने की संभावना है. स्थानीय रिपोर्टों से पता चलता है कि श्रीलंका पुलिस, श्रीलंका वायु सेना और एयरपोर्ट की सुरक्षा इकाइयों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया. हालांकि कोई संदिग्ध नहीं मिला. 

श्रीलंकाई एयरलाइंस के बयान के मुताबिक, विमान संख्‍या UL 122 चेन्‍नई से दोपहर 11:59 पर कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंची थी. इसके बाद विमान की गहन जांच की गई. इसके लिए स्‍थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क किया गया. बयान में कहा गया कि उन्‍हें चेन्‍नई एरिया कंट्रोल सेंटर ने भारत में वांछित एक संदिग्‍ध के बारे में अलर्ट किया था, जिसके विमान में सवार होने की आशंका थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

बयान में कहा गया कि विमान की गहन जांच के बाद इसे आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई. हालांकि अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रिया के कारण सिंगापुर के लिए उड़ान UL 308 में देरी हुई है. 

एयरलाइंस ने कहा कि हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम यह कोशिश करते हैं कि सुरक्षा के उच्चतम मानकों को लगातार बनाए रखा जाए.