पहले जय श्रीकृष्णा और अब भगवद गीता, काश पटेल ने इस अंदाज में ली शपथ

भारतीय मूल के काश पटेल ने शुक्रवार को अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नौवें डायरेक्टर के तौर पर शपथ ले ली है. उन्होंने जिस अंदाज में शपथ लिया अब उसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. दरअसल, जब काश पटेल FBI के नए डायरेक्टर के तौर पर शपथ लेने पहुंचे तो उनके हाथ में भगवद गीता थी. उन्होंने शपथ लेते समय भगवद गीता पर हाथ रखा और फिर शपथ ली. उनका ये अंदाज सबको भा गया. आपको बता दें कि अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने काश पटेल को आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन में शपथ दिलाई है. इस मौके पर पटेल की गर्लफ्रेंड और उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे. काश पटेल इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हैं. 

कौन हैं काश पटेल

  • न्यूयॉर्क में जन्में पटेल (44) पाटीदार समुदाय से हैं.
  • काश पटेल गुजरात के आणंद जिले के भद्रन गांव से ताल्लुक रखते हैं.
  • भारत से उनका परिवार सात-आठ दशक पहले युगांडा चला गया था. 
  • पटेल के सभी करीबी परिजन विदेश में बसे हुए हैं.
  • वह अमेरिका की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं.

न्यूयॉर्क के रहने वाले, काश पटेल ने अपनी स्नातक की पढ़ाई रिचमंड विश्वविद्यालय से पूरी की और फिर न्यूयॉर्क लौटकर कानून की डिग्री हासिल की. साथ ही, उन्होंने ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉ से अंतरराष्ट्रीय कानून में प्रमाणपत्र भी हासिल किया. काश पटेल, एक वकील हैं. उन्हें खेलों में ‘आइस हॉकी’ पसंद है.

ट्रंप प्रशासन में उन्होंने रक्षा विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के उप निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था. उनकी नियुक्ति ट्रंप के लिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि वह अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कई बड़े बदलाव कर रहे हैं. पटेल ने अपने बयान में कहा था कि एफबीआई में सुधार लाने और इसे एक मजबूत संगठन बनाने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, “मेरा मिशन स्पष्ट है, अच्छे पुलिसकर्मियों को उनका काम करने देना और एफबीआई में विश्वास बहाल करना.

जब काश ने बोले था जय श्रीकृष्णा

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही काश पटेल कंफर्मेशन हियरिंग के लिए सीनेट की ज्यूडिशियल कमेटी के समक्ष पेश हुए थे. उस दौरान उन्होंने कमेटी के सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखी थी. उनके साथ ही उनके अभिभावक और उनकी बहन भी उस हॉल में मौजूद थीं. काश पटेल ने कमेटी मेंबर्स से अपने अभिभावक का परिचय कराया था और आखिर अपने अभिभावकों अभिनंदन जय श्रीकृष्णा बोलकर किया छा. कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के बाद काश पटेल ने अपने अभिभावक के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था.