पांचवें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लगातार पांचवें दिन लोगों को राहत दी है. सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर कमी दर्ज की गई है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई. इसके बाद राजधानी में पेट्रोल के रेट 81.44 रुपये प्रति लीटर हो गए. साथ ही दिल्ली में सोमवार को डीजल के दामों में भी 27 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. इससे यहां डीजल के दाम 74.92 रुपये प्रति लीटर हो गए. पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट के बाद इसका फायदा दिल्ली समेत अन्य शहरों के लोगों को भी मिला है.
मुंबई में भी सोमवार को पेट्रोल के दामों 30 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई. इससे आर्थिक राजधानी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपये प्रति लीटर हो गईं. साथ ही डीजल के दामों ने भी लोगों को राहत दी. डीजल के रेट यहां सोमवार को 28 पैसे प्रति लीटर कम हो गए. इससे यहां डीजल 78.54 रुपये प्रति लीटर हो गए.
रविवार को भी लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई थी. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के रेट 25 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के साथ 81.74 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. वहीं डीजल में रविवार को 17 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी. मुंबई में भी रविवार को पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई थी. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 87.21 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. वहीं डीजल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर की गिरावट के साथ 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.
माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है. हालांकि इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय वायदा कारोबार में तेल का भाव सीमित दायरे में रहा, लेकिन पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब छह डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है.
तीन अक्टूबर को आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था, जबकि शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का दिसंबर डिलीवरी सौदा पिछले सत्र के मुकाबले करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट नहीं हटाने के विरोध में 22 अक्टूबर को 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे. खबर है कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने निर्णय लिया है कि पेट्रोल पंप सोमवार को सुबह छह बजे से अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
डीपीडीए ने बताया कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट कम नहीं किया है. इसकी वजह से हमें लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. हम दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के विरोध में 22 अक्टूबर (सोमवार) को 24 घंटे के लिए सभी पेट्रोल पंप बंद रखेंगे.