पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, हासिल किया यह खास मुकाम

पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 36 साल के मलिक ने अपने 99वें टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने यहां जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में 37 रन की नाबाद पारी के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया। मलिक ने इस मैच में 24 गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। मलिक के अब टी-20 मैच में 31.65 के औसत के 2026 रन हो गए हैं और इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 75 मैचों में 34.40 के औसत से 2271 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। गप्टिल के टीम साथी और पूर्व सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम 71 मैचों में 35.66 के औसत से 2140 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 में सर्वाधिक रनों बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कोहली ने अब तक 59 मैचों में 48.58 की औसत से 1992 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 81 मैचों में 31.43 के औसत से 1949 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

3 जुलाई से इंग्‍लैंड के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में विराट कोहली 2,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की श्रृंखला में कोहली कुछ खास नहीं कर सके। उन्‍होंने दो पारियों में सिर्फ 9 रन बनाए। दूसरी तरफ, रोहित शर्मा के पास भी इंग्‍लैंड टी20 सीरीज में रनों की रेस में आगे निकलने का मौका रहेगा।

इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, हार्डिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *