पाकिस्तानी चैनल का दावा- रिपोर्टिंग के लिए म्यांमार गया पाकिस्तानी पत्रकार हुआ गिरफ्तार

म्यांमार में चल रहे रोहिंग्या मुसलमानों के चल रहे संकट को लेकर पूरे दुनिया में चिंता का महौल है। भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में बड़ी भारी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान शरण ले रहे हैं। पाकिस्तान विशोष रूप से इस मुददे पर पर एक्टिव नजर आ रहा है। पाकिस्तान चैनल बोल के एंकर आमिर लियाकत जो बेहद आक्रमख ढंग से टीवी पर अपनी बात रखते हैं। रोहिंग्या मुसलमानों के ऊपर पहले भी अपने शो ऐसे नहीं चलेगा में कार्यक्रम कर चुके है। आमिर म्यांमार जाकर रोहिंग्या मुसलमानों की स्थिति पर रिपोर्टिंग करने चाहते थे इसके लिए कुछ दिन पहले वो पाकिस्तान से म्यांमार गए। चैनल का दावा है कि म्यांमार गए आमिर को एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया है।

चैनल पर एक वीडियो भी दिखाया जा रहा है जो उनके हिसाब आमिर ने खुद बनाया है। हालांकि जिस तरह का वीडियो में और चैनल का एंकर अपनी बात कह रहा है कहना मुश्किल है सच में आमिर गिरफ्तार किए गए हैं। अभी इस कहानी को खुलने में कुछ दिन का और समय लग सकता है जब अमिर लियाकत लौटकर अपने हिरासत और रिपोर्टिंग के विषय में खुल कर बताएंगे। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को म्यांमार के राजदूत को तलब कर रोहिंग्या मुद्दे पर विरोध दर्ज किया है। बयान के अनुसार, “पाकिस्तान ने राजदूत यू विन नैंग को रोहिंग्या पर हो रहे अत्याचार पर ठोस कदम उठाने के लिए कहा। विदेश मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से रोहिंग्या मुस्लिमों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की।” विदेश मंत्रालय ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और इस अपराध के लिए जिम्मेदारी तय करने के लिए भी कहा है। मंत्रालय ने म्यांमार राजदूत से इस मुद्दे पर कोफी अन्नान के प्रस्ताव के अनुसार काम करने की मांग की है।नैंग ने पाकिस्तान सरकार को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान सरकार की आपत्तियों को म्यांमार सरकार तक पहुंचा देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *