पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का इस्तीफा, बताई ये वजह
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नसीर खान जंजुआ ने बुधवार (27 जून, 2018) को पद से इस्तीफा दे दिया। रिटायर्ड लेफ्टीनेंट जनरल जंजुआ ने इस्तीफे की वजह अंतरिम सरकार से मतभेद बताई है। पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज पोर्टल द डॉन ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है। हालांकि कैबिनेट डिवीजन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जंजुआ का इस्तीफा केयरटेकर प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क ने स्वीकार भी कर लिया है। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) को पूर्व एनएसए सरताज अजीज की जगह 23 अक्टूबर, 2015 को इस पद पर नियुक्त किया गया था।
जानकारी के मुताबिक जंजुआ पाकिस्तान के ऐसे दूसरे शख्स थे जो सेना में किसी पद पर रहने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्त किए गए हो। इससे पहले जनरल (रिटायर्ड) महमूद दुर्रानी को पीपीपी सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था। जानकारी के मुताबिक सेना में अपने पद से रिटायर्ड होने से पहले जंजुआ क्वेटा की दक्षिणी कमांड में तैनात थे। इससे पहले वह राष्ट्रीय सुरक्षा यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष थे। सेना का सबसे उम्दा शैक्षिक संस्थान है और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों का प्रमुख थिंक टैंक है।
जंजुआ इससे पहले भारत पर विशेष ध्यान देने के लिए ‘अज्म-ए-नाऊ’ नाम की एक विशेष सैनिक तैयारी पर भी काम कर चुके हैं। साल 2017 में तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पॉलिसी पेश करने का काम दिया था।