पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को 7 विकेट से रौंदा
Pakistan vs Zimbabwe 2nd T20 : पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को 7 विकेट से करारी हार दी है। पाकिस्तान ने निर्धारित लक्ष्य को 5 गेंद रहते ही 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले 163 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की। हारिश सोहेल और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। हारिश सोहेल 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हुसैन तलत और फखर जमान ने टीम को संभालने का काम किया। हालांकि, जमान अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम ने टी-20 के चौथे मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआती पांच ओवर में 38 रन बोर्ड पर लगा दिए। केफास झुवाओ के रूप में टीम को पहला झटका लगा, झुवाओ ने 24 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हैमिल्टन मसाकाजा कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए। हालांकि, एक छोर से सोलोमन मूर लगातार टीम के लिए रन बनाते रहे।
तारिसई मुसाकंद ने भी उनका भरपूर साथ दिया और दोनों ने तेजी के साथ टीम के लिए रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। सोलोमन मूर शतक बनाने से चूक गए और 94 रनों पर आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने टीम को एक मजबूत टोटल की ओर पहुंचा दिया।