पाकिस्तान में खून-खराबे के बीच हुआ मतदान, जेल में बंद शरीफ की बेटी को नहीं देने दिया गया वोट
पाकिस्तान में बहुप्रतीक्षित आम चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुए। शाम छह बजे तक चले मतदान के बाद मतगणना शुरू होगी।चुनाव के नतीजों पर पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। बेटी मरियम सहित नवाज शरीफ के कोर्ट के आदेश पर जेल चले जाने के कारण विरोधी इमरान खान की स्थिति मजबूत बताई जाती है। रात तीन बजे तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाने की उम्मीद है। पाकिस्तान में चुनाव के दौरान काफी खून-खराबा भी हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को रावलपिंडी की जेल से वोट नहीं देने दिया गया गया, जबकि अन्य 93 कैदियों को जेल प्रशासन ने वोट डालने की अनुमति दी थी।
आम चुनाव के दौरान पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में जबर्दस्त धमाका हुआ। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बलूचिस्तान के ही नसीराबाद में एक पोलिंग बूथ पर अराजक तत्वों ने फायरिंग कर दी। इसमें दो लोग घायल हो गए। वहीं, मर्दान में इमरान खान और नवाज शरीफ की पार्टी के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। दूसरी तरफ, चुनावी हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने निजी टीवी चैनलों को चुनाव से संबंधित सामग्री न दिखाने को कहा है। चुनाव आयोग द्वारा चिंता जताए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
पीटीआई के प्रमुख इमरान खान जब वोट डाल रहे थे, उस वक्त उनका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिससे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में उनका मत निरस्त हो सकता है।’डॉन’ के अनुसार, खैबर-पख्तूनख्वा में महिलाओं को पोलिंग बूथ से भगा दिया गया। पाकिस्तानी जनता एक नई नेशनल एसेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं को चुनने के लिए बुधवार(25 जुलाई) को मतदान कर रही है। मतदान बुधवार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चला।
बता दें कि आम चुनाव में 272 सीटों के लिए लगभग 100 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में हैं। कुल 3549 उम्मीदवार 272 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। चुनाव के दिन लगभग 16 लाख मतदान कर्मीऔर पांच लाख पुलिसकर्मी तैनात किए गए।