पाकिस्तान : मौलाना फजलुर का अल्टीमेटम- इमरान 2 दिन में इस्तीफा दो, वरना अल्लाह की कसम, जंग छेड़ देंगे
पाकिस्तान में इमरान सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इमरान खान का इस्तीफा मांगने के लिए जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में विपक्ष का ‘आजादी मार्च’ इस्लामाबाद पहुंच गया है. राजधानी में जुलूस की अगुआई कर रहे रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा पीटीआई सरकार को दिया गया समय खत्म हो गया है. मौलाना ने कहा कि ये हुकूमत जाली हुकूमत है. इसका जनादेश आवाम ने तो नहीं दिया. ये तो फौज ने लाया है वज़ीरे आज़म को. इसको खत्म करने के लिए हम यहां आए हैं.
हमारी ये मांग है कि ये मौजूदा हुकूमत जाली है. हमारा आइन बिल्कुल आज़ाद नहीं है. हमारे मार्च का नाम ही आज़ादी मार्च है ना. हम इस्लाम और जम्हूरियत को आज़ाद कराना है. जब तक ये आज़ाद ना हो जाए हम वारस नहीं जाएंगे. पहले भी बहुत कुछ होता रहा है लेकिन इस हुकूमत ने दिवालिया कर के रख दिया है. इस्लाम के खिलाफ बात करने वालों को खुली इजाज़त है.