पाकिस्तान: विदेश मंत्री ने कहा- हम शांति के दूत हैं, हालात खराब नहीं करना चाहता
नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने वॉशिंगटन में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कहने को तो बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन मैं हालात को खराब नहीं करना चाहता. हम अमन-शांति के दूत हैं, हम बेहतरी चाहते हैं. बिगाड़ने के लिए 2 जुमला चाहिए लेकिन मैं हालात को खराब नहीं करना चाहता. कुरैशी ने यह बयान नई दिल्ली द्वारा न्यूयार्क में विदेशमंत्री स्तरीय बातचीत रद्द करने के कुछ दिन बाद दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ बातचीत की भारत की अनिच्छा के बावजूद इस्लामाबाद क्षेत्र में शांति को बढावा देने के अपने प्रयास नहीं रोकेगा.
भारत ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की ‘‘बर्बर’’ हत्याओं तथा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का ‘‘महिमामंडन’’ करने वाले डाक टिकट जारी करने के आधार पर न्यूयार्क में इस महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष कुरैशी के बीच बैठक रद्द कर दी थी.