पाकिस्तान का नया आरोप- मुस्लिमों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं भारत-इजरायल
पाकिस्तान ने भारत पर नया आरोप लगाया है। कहा है कि भारत मुस्लिमों की जमीन पर कब्जा कर रहा है। इजरायल भी मुस्लिमों की जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है। दोनों देशों के ताल्लुकात के बाद भी पाकिस्तान खुद की रक्षा करने में सक्षम है। पाकिस्तान की ओर यह आरोप तब लगाया गया है, जब भारत में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पत्नी संग भारत के दौरे पर आए हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा से लेकर फिल्म क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। मंगलवार को भारत और इजरायल के तालुक्कों को लेकर पाकिस्तान के ‘जियो टीवी’ पर कैपिटल टॉक शो प्रसारित हुआ। पाकिस्तानी टीवी पत्रकार हामिद मीर के साथ इस दौरान शो में देश के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ भी मौजूद थे। उन्होंने इस बारे में कहा, “इजरायल लंबे वक्त से मुस्लिमों की जमीन हथियाने में लगा हुआ है। ऐसा ही भारत भी कश्मीर में कर रहा है। दोनों ही देशों का एक उद्देश्य है।”
विदेश मंत्री ने आगे बताया, “पाकिस्तान का फिलीस्तीन के लोगों से जज्बाती जुड़ाव रहा है, जबकि कश्मीर का मसला देश के अस्तित्व से जुड़ा है। भारत और इजरायल के अच्छे ताल्लुक होने के बाद भी हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। पाकिस्तान की सेना आतंकवाद से लड़ रही है और देश की सुरक्षा संबंधी क्षमता में बढ़ोतरी हुई है।”
पाकिस्तान के इस आरोप से पहले फॉरेन ऑफिस (एफओ) के एक प्रवक्ता ने कहा था कि इस्लामाबाद लगातार भारत और इजरायल के बीच बढ़ते संबंधों पर नजर रखे हैं। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के कारण नजदीकियां बढ़ी थीं, जिसमें रक्षा संबंधी सहयोग भी शामिल है।
इजरायली पीएम अपने छह दिवसीय भारतीय दौरे पर हैं। भारत-इजरायल के बीच इसी क्रम में मंगलवार (16 जनवरी) को नौ अहम समझौते हुए, जिसमें साइबर सुरक्षा, पेट्रोलियम, विमान सेवा, फिल्म कॉपरेशन, होम्योपैथी, और सौर ऊर्जा से लेकर ‘इन्वेस्ट इंडिया, इन्वेस्ट इजरायल’ के संबंध में करार हुआ। नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इसी के साथ क्रांतिकारी नेता बताया था। उन्होंने कहा था कि मोदी एक क्रांतिकारी नेता हैं और उनके नेतृत्व में भारत अच्छे भविष्य की तरफ जा रहा है।