पाकिस्तान: घर में घुसकर ट्रांसजेंडर को पीटा, फिर मार दी गोली
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में सशस्त्र लोगों के एक समूह ने एक ट्रांसजेंडर की पिटाई करने के बाद उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। मीडिया रपट से सोमवार को यह जानकारी मिली। ट्रांसजेंडर समुदाय की जरूरतों और मुद्दों को उठाने वाले एक संगठन, ट्रांस एक्शन पाकिस्तान के अनुसार, “इस समूह ने रविवार रात खान उल्लाह ऊर्फ शीना के घर में घुसकर पहले उसकी पिटाई की और फिर गोली मारकर हत्या कर दी।”
डॉन की रपट के अनुसार, “संगठन ने इस प्रांत में समुदाय की सुरक्षा करने में पूरी तरह असफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि 2015 के बाद अबतक 56 ट्रांसजेंडरों की हत्या की गई है।”
आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच चल रही है। हालांकि इस हत्या के उद्देश्य के बारे में पता नहीं चल पाया है।
डॉन की रपट के अनुसार, 2017 में कराई गई घरेलू जनगणना में पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों की कुल संख्या 10,418 है। पंजाब प्रांत में ही अकेले ट्रांसजेंडरों की आबादी 6,709 है, वहीं खबर पख्तूनख्वाह में 913 ट्रांसजेंडर रहते हैं।